Cricket Image for इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 5 सा (Image Source: Google)
इस साल जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra), जैकब डफी (Jacob Duffy) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को मौका मिला है।
टीम में डग ब्रेसवेल की वापसी हुई है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था। इसके अलावा स्पिनर एजाज पटेल को भी मौका मिला है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को सिलेक्टर्स ने जगह नहीं दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियो में से ही 15 भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए चुने जाएंगे।