Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Doug bracewell

Michael Bracewell
Image Source: Google

Cricket Tales - गेंदबाज के परिवार की पीढ़ी बदल गई पर तेंदुलकर क्रीज पर जमे रहे

By Charanpal Singh Sobti January 26, 2023 • 18:39 PM View: 7944

Cricket Tales - एक सवाल जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम होने के बावजूद शायद आपको इसका कहीं जिक्र न मिले। एक परिवार की दो अलग-अलग पीढ़ी के क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर को आउट किया- इस बीच 22 से ज्यादा साल निकल गए थे ! उस परिवार में क्रिकेट खेलने वालों की पीढ़ी बदल गई पर तेंदुलकर क्रीज पर जमे हुए थे। तेंदुलकर के लंबे करियर के इस कमाल के बारे में सब जानते हैं पर गेंदबाज किस परिवार के थे?

इस सवाल का जिक्र इसलिए आया क्योंकि इसी परिवार का एक और सदस्य इन दिनों चर्चा में है। यहां बात कर रहे हैं माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की। इस साल का यूरोप ट्रिप वे कभी भूलेंगे नहीं। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड : अचानक पता लगा कि कप्तान केन विलियमसन कोविड पॉजिटिव और नहीं खेलेंगे। ऐसे में मौका मिला 31 साल के माइकल ब्रेसवेल को और माइकल ने मशहूर ब्रेसवेल परिवार के क्रिकेट इतिहास में एक और पेज जोड़ दिया। इसके बाद, डबलिन में पहले वन डे में 127* जिन्हें इस तरह की क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी में से एक गिना जा रहा है और बेलफास्ट में दूसरे टी 20 में हैट्रिक। माइकल इस साल नीदरलैंड में टी 20 और वन डे टीम में भी थे पर जो चर्चा इस टूर ने दिलाई - उसका जवाब नहीं।पारिवारिक विरासत देखिए माइकल के संदर्भ में :

Related Cricket News on Doug bracewell