न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 साल के ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच में खेले थे। लगातार पसली की चोट ने उनके इस फैसले में अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से वह इस सीज़न में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए हैं।
ब्रेसवेल ने 2011 से 2023 तक न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे औऱ 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उनके करियर का सबसे यादगार पल उनके तीसरे ही टेस्ट मैच में आया, दिसंबर 2011 में होबार्ट में, जब उन्होंने 9 विकेट लेकर 60 रन दिए और न्यूज़ीलैंड को 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत दिलाई। उसके बाद से अभी तक कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है। ब्रेसवेल ने टेस्ट में 74 विकेट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 46 विकेट लिए।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के एक बयान में ब्रेसवेल ने कहा, "यह मेरी ज़िंदगी का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है, और एक युवा क्रिकेटर के तौर पर मैंने इसका सपना देखा था।" "मैं क्रिकेट के ज़रिए मिले मौकों और अपने देश के लिए खेलने के मौके के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, साथ ही अपने पूरे घरेलू क्रिकेट करियर में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के मौके के लिए भी। फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य की बात है, और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक इस खेल को खेला और इसका आनंद लिया।"
News | Allrounder Doug Bracewell has announced his retirement from all cricket. Bracewell played 28 Tests, 21 ODIs and 20 T20Is for New Zealand taking 120 wickets and scoring 915 runs. He played a key role in New Zealand’s last Test victory over Australia, in Hobart in 2011,… pic.twitter.com/rdLjGeBQzL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 28, 2025