Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की हुई वापसी

न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की वापसी हुई है जबकि केन विलियमसन भी टीम के साथ जुड़ेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 09, 2023 • 10:53 AM
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की (Image Source: Google)
Advertisement

सितंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की न्यूजीलैंड वनडे टीम में वापसी हो गई है जबकि कीवी फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि केन विलियमसन भी इस दौरान टीम के साथ जुड़े रहेंगे और अपनी रिकवरी को तेज़ करने की कोशिश करेंगे।

काइल जैमीसन की वापसी कीवी टीम के लिए एक बहुत अच्छी खबर है क्योंकि पीठ की चोट से उबर रहे जैमीसन ने जून 2022 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। ऐसे में वो वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दूसरी ओर, ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी से फैंस बेहद खुश हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों में उनके वर्ल्ड कप टीम में ना खेलने की बातें हो रही थी लेकिन अब इन अटकलों पर भी विराम लग चुका है।

Trending


बोल्ट ने आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था। ऐसे में वो भी लगभग एक साल बाद वनडे फॉर्मैट में खेलते हुए दिखेंगे। जिस कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है लगभग वही टीम हमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी दिख सकती है। कीवी टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन लाजवाब रहा है ऐसे में इस बार भी वो कई टीमों के रास्ते का पत्थर बन सकते हैं और हो सकता है कि 2019 की ही तरह इस बार भी वो फाइनल तक पहुंच जाएं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग।


Cricket Scorecard

Advertisement