New Zealand beat Namibia by 52 runs (Image Source: Twitter)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शुक्रवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। टीम की ओर से माइकल वैन लिंगेन (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 6 अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।