Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2015: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हराया

मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को

Advertisement
New Zealand vs Scotland
New Zealand vs Scotland ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

डुनेडिन, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)। मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हराकर अपना जीत का क्रम जारी रखा । कीवी टीम ने 151 गेंदें शेष रहते यह मैच जीत लिया लेकिन कमजोर मानी जा रही स्कॉटिश टीम के खिलाफ उसे 143 रनों का आसान सा लक्ष्य हासिल करने के लिए सात विकेट गंवाने पड़े। केन विलियमसन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि ग्रांट इलियट ने 29 रनों का योगदान दिया। केन और इलियट ने चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। मार्टिन गुपटिल ने 17, कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 15, रॉस टेलर ने सात, कोरी एंडरसन ने 11 और ल्यूक रोंची ने 12 रन बनाए । डेनियल विटोरी आठ और एड़ा मिलने एक रन पर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

स्कॉटलैंड की ओर से इयान वार्डलॉ और जोश डावे ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले, अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 142 रनों पर सीमित कर दिया । मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सभी बल्लेबाजों को 36.2 ओवरों में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । मैट माचान (56) और रिची बेरिंग्टन (50) को छोड़कर कोई भी स्कॉटिश बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका । माचान ने 79 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।

Trending

इसी तरह बेरिंग्टन ने 80 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने 12 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद पांचवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की।इसके बाद फिर लगातार अंतराल पर स्कॉटलैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 142 रनों पर पवेलियन लौट गई। स्कॉटलैंड के सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके । न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी और हरफनमौला कोरी एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए। टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट को दो-दो विकेट मिले। बाउल्ट को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Advertisement

TAGS
Advertisement