दुबई में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टिम साउदी ने पांच विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और जब यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो टिम साउदी की तूफानी गेंदबाजी के आगे घुटने टेक गए।
यूएई की पूरी टीम 19.4 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 19 रन से ये मैच हार गई। इस मैच में साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
लसिथ मलिंगा और शाकिब अल हसन की एलिट लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी