टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को भारत की चुनौती का सामना करना है और ये चुनौती टी-20 वर्ल्ड कप के सिर्फ दो दिन बाद ही शुरू होने वाली है। ऐसे में ना सिर्फ न्यूज़ीलैंड के कोच बल्कि दुनियाभर के दिग्गज भी इस शेड्यूल को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
भारतीय दौरे पर न्यूज़ीलैंड की टीम 3 टी-20 मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के सिर्फ दो दिन बाद इस दौरे का शुरू होना आईसीसी को कटघरे में खड़ा करता है। कीवी खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलकर थक चुके हैं और अब उन्हें उसी दमखम के साथ मज़बूत टीम इंडिया को उन्हीं के घर पर टक्कर देनी है और वो भी सिर्फ 2 दिन बाद।
ऐसे में अब फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रोबोट हैं जो उन्हें सिर्फ दो दिन के गैप के बाद टीम इंडिया के दौरे पर खेलना है। कीवी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं ऐसे में क्या वो अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर पाएंगे। ये ऐसे सवाल हैं जिन पर आईसीसी और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को सोचने की जरूरत है।