न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी।
केन विलियमसन और रचिन रवींद्र का शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऐतिहासिक पारी खेली। विल यंग के जल्दी आउट होने के बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाए और टीम के स्कोर को विशाल रूप दिया। रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए, जबकि केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए।
इन दोनों के बाद टॉम लाथम (4) जल्दी आउट हो गए, लेकिन डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49*) ने तेज़ रन बनाकर टीम का स्कोर 362 तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि रबाडा 2 और मुल्डर ने 1 सफलता हासिल की।