न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला सोमवार, 23 मार्च को बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इसी बीच कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने ये बताया है कि मैट हेनरी जो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के दौरान अपने दाएं कंधे को चोटिल कर बैठे थे, अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं, मैट हेनरी को बाएं पैर के घुटने पर भी चोट लगी थी जिस वज़ह से वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के मैचों नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था तब मैट हेनरी को सिर्फ आखिरी दो मैचों के लिए चुना था। उन्हें लगा था कि हेनरी जल्द ठीक हो जाएंगे और एक बार फिर न्यूजीलैंड की जर्सी में धमाल मचाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। गौरतलब है कि मैट हेनरी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। वो टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज़ थे, ऐसे में ये साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका फिट ना होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है।
Squad News | Matt Henry has been ruled out of the remainder of the KFC T20I series against Pakistan as he continues his injury rehabilitation programme. Zak Foulkes has been retained for the remaining two matches of the series. #NZvPAK #CricketNationhttps://t.co/BZNVeeFB0d
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 21, 2025