New Zealand Cricket Team (Photo Source: ICC Twitter)
4 मार्च,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टीमों की जाता रैकिंग जारी की है। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को फायदा हुआ है।
भारत के खिलाफ 2-0 से मिली जीत से न्यूजीलैंड को दो पायेदान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड 110 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस सीरीज से पहले कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद चौथे नंबर पर थी।
भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम रैंकिंग में 116 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही है।
