WTC Final: भारत को सस्ते में निपटाकर न्यूजीलैंड के पास खिताब जीतने का बड़ा मौका, 139 रनों का मिला टारगेट
भारतीय टीम की दूसरी पारी यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को 170 रनों पर सिमट गई। भारत ने इसके साथ ही 138 रनों की
भारतीय टीम की दूसरी पारी यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को 170 रनों पर सिमट गई। भारत ने इसके साथ ही 138 रनों की बढ़त ली और उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में नाकाम साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब भारत का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका।
Trending
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, काइल जैमिसन ने दो विकेट और नील वेगनर ने एक विकेट लिया।
बारिश के कारण दो दिनों का खेल पूरी तरह धुल गया था, जिसके कारण आज रिजर्व डे रखा गया। इससे पहले, भारत ने आज दो विकेट पर 64 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और चेतेश्वर पुजारा ने 12 और कप्तान विराट कोहली ने आठ रन से आगे खेलना शुरू किया। कोहली हालांकि ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और जैमिसन की गेंद पर 29 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कोहली के जाने के बाद पुजारा भी जैमिसन का शिकार बने। पुजारा ने 80 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिर पंत के साथ साझेदारी जमाई लेकिन यह साझेदारी कुछ बड़ा रूप लेती उससे पहले ही बोल्ट ने रहाणे को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। रहाणे ने 40 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।
लंच ब्रेक के बाद रवींद्र जडेजा अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। एक छोर से जहां भारत के विकेट गिर रहे थे तो वहीं पंत दूसरे छोर से पारी को संभाले रहे। हालांकि वह बहुत ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर सके और बोल्ट की गेंद पर आउट हुए।
इसके एक गेंद बाद ही रविचंद्रन अश्विन 19 गेंदों पर सात रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। शमी ने अंत में कुछ जोर लगाया लेकिन उन्हें साउदी ने आउट किया। शमी ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए। फिर साउदी ने जसप्रीत बुमराह को खाता खोले बिना आउट कर भारत की पारी को समेट दिया। इशांत शर्मा छह गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।