न्यूजीलैंड ने जनवरी 2023 में दक्षिण अफ्ऱीका में होने वाले पहले महिला अंडर 19 विश्व कप के लिए सीनियर टीम से फ्ऱैन जोनास, ज्यॉर्जिया प्लिमर और इसाबेल गेज को चुना है। तीनों ही खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थीं, जबकि जोनास और प्लिमर 2022 वनडे विश्व कप टीम में भी थीं।
बाएं हाथ की स्पिनर जोनास (9 वनडे और 12 टी20), बल्लेबाज प्लिमर (2 वनडे और 10 टी20) और कीपर इजी गेज (3 वनडे और 10 टी20) तीनों ने मिलकर कुल 46 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों को चुनने से न्यूजीलैंड ने भारत का उदाहरण पेश किया है, जिसमें भारत ने सीनियर टीम से शेफाली वर्मा और ऋचा घोष को चुना था। हालांकि, इंग्लैंड ने फ्रेया कैंप और एलिस कैप्सी को अपने अंडर-19 टीम में नहीं चुना हैं क्योंकि दोनों के ही दिसंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की संभावना है और साथ ही फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप में भी उनके रहने की संभावना है।