Colin Munro (Twitter)
ऑकलैंड, 24 जनवरी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर यहां के ईडन पार्क मैदान पर शुक्रवार को जारी पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 204 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए।
मेजबान टीम की ओर से कोलिन मुनरो ने 59, मार्टिन गुपटिल ने 30, कप्तान केन विलियम्सन ने 51 और रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन बनाए।
गुपटिल और मुनरो ने तेज शुरुआत करेत हुए पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। पहला विकेट आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा जब शिवम दुबे ने गुपटिल को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। गुपटिल ने 19 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया।