New Zealand's Tim Southee injured ahead of Austral ()
आकलैंड/नई दिल्ली, 26 (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चोटिल हो गये हैं। साउदी को आज कंधे में चोट लग गई। हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आकलैंड में शनिवार को होने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे।
साउदी को ईडन पार्क पर फील्डिंग के अभ्यास के दौरान अपने साथी खिलाड़ी एडम मिल्ने का थ्रो दाहिने कंधे पर लगा। वह दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद वह नेट पर अभ्यास के लिए नहीं आए और उनके कंधे पर बर्फ लगाया गया था। न्यूजीलैंड टीम के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि वह शनिवार तक फिट हो जाएगा। साउदी फिलहाल विश्व कप में तीन मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सात विकेट चटकाये जो किसी कीवी गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ऐजंसी