न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली और टॉम लेथम की कप्तानी वाली क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी टीम भी बन गई जिसने भारत को भारतीय सरज़मीं पर व्हाइटवॉश कर दिया।
इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय टीम टी-ब्रेक से पहले 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन उनके 64 रनों पर आउट होते ही भारतीय टीम की हार पक्की हो गई और भारत अपने ही घर पर शर्मनाक तरीके से सीरीज हार गया।
इस हार के साथ ही अब भारत के लिए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करना और भी मुश्किल हो गया है। इस टेस्ट में कीवी टीम के लिए एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए भी इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लिए लेकिन उनका प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।