Advertisement

न्यूजीलैंड का वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना तय, 18 साल बाद होगा दौरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की है कि न्यूजीलैंड 18 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा नवंबर 2003 में किया था।...

Advertisement
Cricket Image for न्यूजीलैंड का वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना तय, 18 साल बाद होगा दौरा
Cricket Image for न्यूजीलैंड का वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना तय, 18 साल बाद होगा दौरा (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Aug 05, 2021 • 04:12 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की है कि न्यूजीलैंड 18 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा नवंबर 2003 में किया था।

IANS News
By IANS News
August 05, 2021 • 04:12 PM

रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 17, 19 और 21 सितंबर को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम अगले साल टेस्ट सीरीज खेलने फिर से पाकिस्तान जाएगी।

Trending

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक प्रेस रिलीज में कहा, न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ लाल और सफेद गेंद की सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। 2019 विश्व कप के फाइनलिस्ट, जो विश्व टेस्ट चैंपियन भी हैं और टी20 रैंकिंग तीसरे स्थान पर हैं, उनके आने से स्थानीय प्रशंसकों जबरदस्त आकर्षित होंगे और पाकिस्तान को एक सुरक्षित होने कीभी पहचान मिलेगी।

खान ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दो अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ये न केवल दोनों देशों को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद करेगा बल्कि पाकिस्तान में अतिरिक्त दिन बिताने का मौका होगा और हमारी संस्कृति को और करीब से जानने का भी मौका होगा।

Advertisement

Advertisement