new zealand cricket team (Twitter)
27 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। टीम में ऑलराउंडर जिमी निशम और डग ब्रेसवेल की टीम में वापसी हुई है। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोट से फिट होकर टीम में लौटे हैं और टिम सेफर्ट को वनडे में शुरुआत करने का मौका मिला है ।
इन तीनों के अंदर आने से कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लैथम,एजाज पटेल औऱ जॉर्ज वर्कर को बाहर किया गया है। वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट टीम चुनने के लिए न्यूजीलैंड सभी खिलाड़ियों को आजमाकर देखना चाहती है। वर्ल्ड कप पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका,भारत औऱ बांग्लादेश के खिलाफ 11 वनडे मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 5 जनवरी औऱ तीसरा 8 जनवरी को खेला जाएगा।