Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,डेढ़ साल बाद हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विदेशी दौरे के लिए पहली बार टीम में तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्की औऱ बेन सियर्स को मौका

Advertisement
अफगानिस्तान,श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,डेढ़ साल बाद हुई इस धाकड़ खिलाड़ी
अफगानिस्तान,श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,डेढ़ साल बाद हुई इस धाकड़ खिलाड़ी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2024 • 09:31 AM

अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विदेशी दौरे के लिए पहली बार टीम में तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्की औऱ बेन सियर्स को मौका मिला है। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में एकमात्र टेस्ट औऱ श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। यह सभी मुकाबले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2024 • 09:31 AM

23 साल के ओ’रूर्की ने इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। 

Trending

इसके अलावा टीम में माइकल ब्रैसवेल की वापसी हुई है, जो चोट के कारण लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर थे।  उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में खेला था। उनके अलावा स्पिन गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र औऱ ग्लेन फिलिप्ल का विकल्प है। 

बता दें कि अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम को भारत के खिलाफ अक्टूबर औऱ नवंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। 

ऑलराउंडर काईल जैमीसन पीठ की चोट से उभर रहे हैं, इसलिए इन तीनों मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए सकलेन मुश्ताक गेंदबाजी कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए हैं। वहीं जेम्स फोस्टर अस्सिटेंट कोच की भूमिका में रहेंगे। 

न्यूजीलैंड फिलहाल आईसीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया औऱ भारत के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 

अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्की, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

Advertisement

Advertisement