Kane Williamson vs India:भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन में चोट के कारण बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें यह चोट हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान लगी थी। न्यूजीलैंड ने उनके बैकअप के तौर पर मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया है।
टीम की कप्तानी टॉम लैथम को सौंपी गई है, बता दें कि श्रीलंका टेस्ट सीरीज में मिली करारी हाल के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।बाकी टीम वही है जो श्रीलंका टेस्ट सीरीज में खेली थी। माइकल ब्रेसवेल सिर्फ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे, फिर वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वापस वतन लौट जाएंगे। ईश सोढ़ी उनकी जगह दूसरे औऱ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल होंगे।
विलियमसन की चोट न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें भारत में खेलने का अनुभव है और न्यूज़ीलैंड की टीम को श्रीलंका में रन बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ा था। गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान विलियमसन को ग्रोइन में चोट लगी, जिसके चलते उन्हें भारत के लिए रवाना होने से पहले रिहैब की जरूरत है।