World Cup 2023: मैच 11, न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और (Image Source: Google)
13 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। कीवी टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले 2 मैच में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश ने एक मैच जीता है और एक हारा है। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूज़ीलैंड टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। हालांकि बांग्लादेश बड़े झटके देना जानती है।
हेड टू हेड: NZ vs BAN
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश का अभी तक 41 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड ने 30 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेश 10 मैच ही जीत सकी है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिंडत 5 बार हुई है और हर बार कीवी टीम ने जीत हासिल की है।