World Cup 2023: मैच 11, न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
13 अक्टूबर को 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
13 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। कीवी टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले 2 मैच में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश ने एक मैच जीता है और एक हारा है। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूज़ीलैंड टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। हालांकि बांग्लादेश बड़े झटके देना जानती है।
हेड टू हेड: NZ vs BAN
Trending
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश का अभी तक 41 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड ने 30 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेश 10 मैच ही जीत सकी है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिंडत 5 बार हुई है और हर बार कीवी टीम ने जीत हासिल की है।
टीम न्यूज: NZ vs BAN
न्यूज़ीलैंड (NZ)
न्यूज़ीलैंड जिस हिसाब से खेल रही है वो बांग्लादेश के खिलाफ जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे और विल यंग पर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि यंग के कल नहीं खेलेंगे क्योंकि कप्तान केन विलियमसन कल का मैच खेलेंगे। वहीं मिडिल आर्डर में फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र, टॉम लैथम और डेरिल मिचेल एक बार फिर अपने बल्ले की धाक दिखाना चाहेंगे।
ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट पर होगी। हेनरी और बोल्ट ने अभी तक खेले वर्ल्ड कप के 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।
बांग्लादेश (BAN)
बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। अगर उन्हें कीवी टीम को हराना है तो तीनों डिपार्टमेंट्स में अपना बेस्ट देना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही निराश किया था। ऐसे में बांग्लादेश के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। वो पहले भी कीवी टीम को मात दे चुके है और अगर कल वो दोबारा इसको दोहरा दे तो कोई हैरानी नहीं होगी।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
NZ vs BAN मैच डिटेल्स
स्थान: MA चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 12 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: NZ vs BAN
Also Read: Live Score
चेन्नई की पिच धीमी होगी और स्पिनरों को मदद मिलेगी। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना गेंदबाजी एक समझदारी भरा फैसला होगा।