
वर्ल्ड कप में होगा न्यूजीलैंड - साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्टर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI ( प्री (Twitter)
18 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है। दोनों टीमें एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी।
Advertisement
अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी।
Advertisement
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं। अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है।