Advertisement

मार्टिन गुप्टिल के तूफान में उड़ी लंका,न्यूजीलैंड 2-0 की आगे

26 दिसंबर , क्राइस्टचर्च (Cricketnmore) । 28 दिसंबर, क्राइस्टचर्च (CRICKETNMORE) । सलामी बल्लेबाब मार्टिन गुप्टिल की 30 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे वन डे मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। गुप्टिल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 27, 2015 • 23:52 PM
श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 की बढ़त
श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 की बढ़त ()
Advertisement

26 दिसंबर , क्राइस्टचर्च (Cricketnmore)। 28 दिसंबर, क्राइस्टचर्च (CRICKETNMORE) । सलामी बल्लेबाब मार्टिन गुप्टिल की 30 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे वन डे मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। गुप्टिल की इस शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने महज 8.2 ओवर में जीत के 118 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।  

टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Trending


वेन्यू : हैग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च

श्रीलंका : टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन दूसरे वन डे मैच में भी जारी रहा। नुवान कुलसेखरा 19 रन बनाकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज तो दहाई को आकड़ा तक नहीं छू पाए जिसके चलते लंका केवल 117 रन ही बना सकी । पहले वन डे में धमाल मचाने वाले मैट हैनरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 33 रन देकर श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं डग ब्रेसवेल औऱ  ईश सोढ़ी के खाते में भी एक-एक विकेट आया।  

न्यूजीलैंड : 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी और केवल 8.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। गुप्टिन ने 9 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में नाबाद 93 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पहली 12 गेंदों में ही 46 रन बना लिए थे लेकिन वह एबी डी विलियर्स के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। हालांकि वह न्यूजीलैंड की तरफ से वन डे में सबसे ते अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी जरूर बन गए।  दूसरे छोर से गुप्टिल का धमाल देख रहे टॉम लैथम ने 20 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।   

मैन ऑफ द मैच : मार्टिन गुप्टिल

सीरीज रिजल्ट : न्यूजीलैंड 2-0 आगे


टीम (प्लेइंग इलेवन)

न्यूजीलैंड : ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान) , मार्टिन गुप्टिल , टॉम लैथम, रॉस टेलर , हेनरी निकोल्स , मिशेल सेंटनर, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी , मैट हेनरी, मिशेल मैकक्लेनाघन

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका , तिलकरत्ने दिलशान , लाहिरू थिरिमाने , दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान) , मिलिंडा सिरिवर्दाना , चामरा कपुगेदेरा , नुवान कुलशेखरा , सचित्रा सेनानायके , दशमंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे

 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS