Cricket Image for बड़ी वजह से WTC फाइनल में पहुंचेगा न्यूजीलैंड को फायदा, गेंदबाज टिम साउदी ने दिया (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का कहना है कि टीम के यहां जल्दी पहुंचने से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में टीम को फायदा पहुंचेगा।
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 18 जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउदी ने कहा, "यहां आना सुखद है। खिलाड़ी इससे परिचित हो जाएंगे। जब आप फाइनल के लिए यहां आएंगे तो हमें दिकक्त नहीं होगी।"
उन्होंने कहा, "कम समय में तीन टेस्ट मैच खेलना उत्साहित करने वाला है। यह ऐसा है जिससे टीम को परेशानी नहीं होगी। हमें कुछ ब्रेक मिला जो अच्छा है।"