Nic Pothas appointed Bangladesh men's team assistant coach (Image Source: IANS)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज निक पोथास को बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरूवार को यह घोषणा की।
49 वर्षीय पोथास का बीसीबी के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और वह अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले यूके में टीम से जुड़ेंगे।
पोथास ने कहा, मैं बांग्लादेश पुरुष टीम के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बांग्लादेश टीम में प्रतिभा की गहराई और विविधता शानदार है। मेरा मानना है कि हमारे सामने कुछ रोमांचक वर्ष पड़े हैं।