निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 97 रन ठोककर रचा इतिहास, छक्कों की बारिश से तोड़ दिया क्रिस गेल का अनोखा World Record
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रविवार (1 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नैविस पैट्रियट्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर...
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रविवार (1 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नैविस पैट्रियट्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पूरन ने 225.58 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 97 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के जड़े। पूरन भले ही शतक जड़ने से चूक गए लेकिन इस पारी में कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
Trending
टी-20 क्रिकेट एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
पूरन टी-20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2024 में 57 पारियों में 139 छक्के जड़ दिए हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में इस फॉर्मेट में 135 छक्के जड़े थे।
Nicholas Pooran has created a new WORLD RECORD in Men's T20 cricket!
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) September 1, 2024
Most sixes in Men's T20s in a calendar year:
139* - Nicholas Pooran in 2024
135 - Chris Gayle in 2015
121 - Chris Gayle in 2012
116 - Chris Gayle in 2011
112 - Chris Gayle in 2016#CPL24 #SKNPvTKR pic.twitter.com/mvoQElCiXO
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी
इस पारी के साथ ही पूरन के टी-20 क्रिकेट में 551 छक्को हो गए और वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कॉलिन मुनरो (548 छ्क्के) को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में अब उनसे आगे क्रिस गेल (1056), कीरोन पोलार्ड (877) और आंद्रे रसेल (704 ) ही उनसे आगे हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स को 44 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने पूरन और कीसी कार्टी ( नाबाद 73 रन) की शानदार पारियों के दम नाइट राइडर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 8 विकेट गवाकर 206 रन बी बना सकी। मिकाइल लुईस ने 56 रन, वहीं एविन लुईस और ट्रिस्टन स्टब्स ने 39-39 रन की पारी खेली।
Nicholas Pooran smashed 97 in just 43 balls with 7 fours and 9 sixes in the CPL.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 1, 2024
- The crazy form of Pooran in T20is. pic.twitter.com/K0MFyNSI5l