निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 97 रन ठोककर रचा इतिहास, छक्कों की बारिश से तोड़ दिया क्रिस गेल का अनोखा (Image Source: CPL Via Getty Images)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रविवार (1 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नैविस पैट्रियट्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पूरन ने 225.58 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 97 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के जड़े। पूरन भले ही शतक जड़ने से चूक गए लेकिन इस पारी में कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
टी-20 क्रिकेट एक साल में सबसे ज्यादा छक्के