चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल के चार सीजन जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) येलो आर्मी के कप्तान हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस साल वह अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे। ऐसे में अब सीएसके (CSK) को जल्द ही थाला धोनी की रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। कैरेबियाई टीम के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) सुपर किंग्स की मुश्किलें आसान कर सकते हैं। दरअसल, पूरन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और शानदार फिनिशर भी, ऐसे में वह फ्यूचर में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेते हुए उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
टी10 में मचा रहे हैं धमाल: निकोलस पूरन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और आक्रमक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनका टी-20 वर्ल्ड कप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन अगर यह भूला दिया जाए और उनके अब पर फोकस किया जाए तो पूरन के पीछे आईपीएल ऑक्शन में सभी भागते नज़र आ सकते हैं। दरअसल, पूरन इस समय टी10 लीग में जलवे बिखेर रहे हैं और यहां उन्होंने अब तक 7 मैचों में 50.60 की औसत से 253 रन ठोके दिए हैं। पूरन का बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है और वह अब तक 3 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 236.44 का रहा है।
Pooran hits 5 Sixes to Shakib in 1 over Dear Karachi Kings go for this young man in PSL8 @nicholas_47 @KarachiKingsARYpic.twitter.com/FqJlWZV0gl
— Muhammad Noman (@nomanedits) November 30, 2022
कर सकते हैं कप्तानी: बाएं हाथ का कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक कप्तान का विकल्प भी बन सकता है। बता दें कि निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की भी कप्तानी की है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। गौरतलब है कि टी10 लीग में वह डेक्कन ग्लेडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं।