द हंड्रेड के मेन्स कॉम्पिटिशन में 16वां मुकाबला नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया जिसे हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली सुपरचार्जर्स ने 14 रन से जीत लिया। इस मैच में निकोलस पूरन सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे लेकिन वो बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, जब पूरन विकेटकीपिंग करने आए तो उन्होंने अपनी तेज और सटीक थ्रो से मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने ओरिजिनल्स के बल्लेबाज मैथ्यू हर्स्ट को रनआउट करके अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया और आखिरकार पूरन का ये रनआउट निर्णायक साबित हुआ और सुपरचार्जर्स ने मैच 14 रन से जीत लिया।
167 रनों का पीछा करते हुए ओरिजिनल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की थी और हर्स्ट ने आउट होने से पहले 45 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। पारी की 87वीं गेंद पर जब मैच नाज़ुक मोड़ पर था तभी पूरन का जादू देखने को मिला। मैथ्यू पॉट्स ने सिकंदर रजा को एक यॉर्कर लेंथ गेंद डाली जिस पर वो अंतिम समय पर बल्ला लगाने में सफल रहे और बल्ला लगते ही वो भाग पड़े। मैथ्यू हर्स्ट डेंजर एंड पर भाग रहे थे और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने बहुत तेज़ी से गेंद कलेक्ट करके बुलेट थ्रो से उनका काम तमाम कर दिया।
Come for the brilliant yorker, stay for the excellent run-out! #TheHundred pic.twitter.com/fUSyTwIVf3
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024