Advertisement

निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में ठोका शतक, चौकों-छक्कों से ही बना डाले 84 रन, देखें Video

Nicholas Pooran scores a 37 balls 101: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट 2022 में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। स्कारलेट आईबिस स्कॉर्चर्स (SCARLET IBIS SCORCHERS) के...

Advertisement
Nicholas Pooran scores a 37 balls 101 including 6 fours and 10 sixes
Nicholas Pooran scores a 37 balls 101 including 6 fours and 10 sixes (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2022 • 12:19 PM

Nicholas Pooran scores a 37 balls 101: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट 2022 में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। स्कारलेट आईबिस स्कॉर्चर्स (SCARLET IBIS SCORCHERS) के खिलाफ मंगलवार (1 मार्च) को खेले गए मुकाबले में लेदरबैक जायंट्स (LEATHERBACK GIANTS) के लिए खेलते हुए कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में शतक ठोका।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2022 • 12:19 PM

पूरन ने 272.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दस छक्के औऱ छह चौकों जौड़े। उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही 84 रन ही बना दिए। 

Trending

पूरन की इस पारी की बदौलत लेदरबैक जायंट्स ने 9 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। 

कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली स्कारलेट आईबिस स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइन वेबस्टर (54) और ईवर्ट निकोलसन (42*) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। इसके जवाब में लेदरबैक जायंट्स ने 8.3 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। निकोलस पूरन के अलावा कामिल पूरन ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि निकोलस पूरन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। 

Advertisement

Advertisement