VIDEO: 4, 4, 6, 4, 6… निकोलस पूरन का रसेल पर तूफान, एक ओवर में उड़ाए 24 रन
निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 87* रन ठोक डाले। सबसे यादगार लम्हा रहा आंद्रे रसेल का 18वां ओवर।

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 87* रन ठोक डाले। इस तूफानी पारी का सबसे यादगार लम्हा रहा आंद्रे रसेल का 18वां ओवर, जिसमें पूरन ने 4, 0, 4, 6, 4, 6 के दम पर कुल 24 रन बटोर लिए। इस ओवर के बाद कोलकाता की गेंदबाज़ी बिखर गई और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 238/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
निकोलस पूरन जब सेट हो जाते हैं, तो गेंदबाज़ों के लिए बस एक ही रास्ता बचता है – बाउंड्री के पार गेंद को घूरना। ईडन गार्डन में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने फिर यही किया। IPL 2025 में ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे इस लेफ्टी ने सिर्फ 36 गेंदों में 87* रन ठोक दिए, वो भी 241 के स्ट्राइक रेट से। इस पारी में पूरन ने 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए – और सबसे ज़्यादा मार पड़ी आंद्रे रसेल को।
Also Read
पूरन ने रसेल का 18वां ओवर पूरी तरह धो डाला। पहली गेंद पर चौका, दूसरी छोड़ी, फिर एक और चौका, फिर 93 मीटर का छक्का, फिर चौका और आखिर में लॉन्ग-ऑफ पर एक और बड़ा छक्का। पूरे ओवर में कुल 24 रन। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रसेल से गेंद वापस लेना ही बेहतर समझा।
यहां देखिए VIDEO:
निकोलस पूरन का रसेल पर तूफान
पूरन की इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 3 विकेट पर 238 रन ठोक दिए – जो कि IPL में टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 81 (48 गेंद) और एडेन मार्करम ने 47 (28 गेंद) की बढ़िया पारियां खेली।
लखनऊ के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर (IPL में):
- 257/5 vs पंजाब किंग्स, 2023
- 238/3 vs KKR, 2025
- 214/6 vs MI, 2024
- 213/9 vs RCB, 2023
- 213/4 vs CSK, 2024
इस मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया