निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 87* रन ठोक डाले। इस तूफानी पारी का सबसे यादगार लम्हा रहा आंद्रे रसेल का 18वां ओवर, जिसमें पूरन ने 4, 0, 4, 6, 4, 6 के दम पर कुल 24 रन बटोर लिए। इस ओवर के बाद कोलकाता की गेंदबाज़ी बिखर गई और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 238/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
निकोलस पूरन जब सेट हो जाते हैं, तो गेंदबाज़ों के लिए बस एक ही रास्ता बचता है – बाउंड्री के पार गेंद को घूरना। ईडन गार्डन में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने फिर यही किया। IPL 2025 में ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे इस लेफ्टी ने सिर्फ 36 गेंदों में 87* रन ठोक दिए, वो भी 241 के स्ट्राइक रेट से। इस पारी में पूरन ने 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए – और सबसे ज़्यादा मार पड़ी आंद्रे रसेल को।
पूरन ने रसेल का 18वां ओवर पूरी तरह धो डाला। पहली गेंद पर चौका, दूसरी छोड़ी, फिर एक और चौका, फिर 93 मीटर का छक्का, फिर चौका और आखिर में लॉन्ग-ऑफ पर एक और बड़ा छक्का। पूरे ओवर में कुल 24 रन। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रसेल से गेंद वापस लेना ही बेहतर समझा।