IND vs WI 4th T20I: फ्लोरिडा में छा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, अपने दम पर टीम को सकते हैं जीता (Image Source: Google)
IND vs WI 4th T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह एक हाई स्कोरिंग गेम हो सकता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो चौथे टी20 मुकाबले में तबाही मचाकर अपनी टीम को अपने दम पर मैच जीता सकते हैं।
3. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं। ऐसे में अब इंडियन टीम को फ्लोरिडा में पूरन नाम के तूफान का सामना करना पड़ सकता है। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक टी20 सीरीज में 42.66 की औसत और 149.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 128 रन ठोक चुका है। ऐसे में अगर फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजों की तरफ ज्यादा झुकाव रखती है तो पूरन बेशक वहां एक विस्फोटक पारी खेल सकते हैं।