Nicholas Pooran KXIP (Image Credit: BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मुकाबले में टेबल टॉप दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया।
शिखर धवन के धमाकेदार शतक( नाबाद 106 रन) की मदद से दिल्ली ने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अपने 3 विकेट 56 रन पर ही खो दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के हर दिशा में शॉट लगाया। उन्होंने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और और इस दौरान 6 चौके तथा 3 गगनचुंबी छक्के लगाएं।
वह बल्ले से पंजाब की जीत के हीरो साबित हुए।