ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, यह घटना बल्लेबाज़ के आउट या नॉट आउट के फैसले से जुड़ी है जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपना मत रख रहे हैं।

आउट या नॉट आउट: पाकिस्तानी की पारी के दौरान निदा डार बल्लेबाज़ी कर रहीं थी। 27वां ओवर टहलिए मैकग्रा करने आई। ओवर की पांचवीं गेंद पर घटना घटी। दरअसल, निदा डार ने गेंद डिलीवर होने के बाद तैयार ना होने का इशारा किया और स्टंप के आगे से हट गई। यह गेंद से विकेट से टकराई। हालांकि निदा डार के तैयार ना होने के कारण अंपायर से गेंद को डेड बॉल घोषित किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कोई भी एक्शन की मांग नहीं की जिसके बाद गेम आगे बढ़ा। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस का मानना है कि यहां बैटर आउट थी।
Nida Dar Out or Not Out !?#AUSvPAK #INDvsNZ#INDvNZ #INDvSL pic.twitter.com/AfYQLTIKiz
— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 21, 2023
