महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश महिला टीम अब मैदान के बाहर सुर्खियों में है। बांग्लादेश की अनुभवी तेज गेंदबाज जहानारा आलम (Jahanara Alam) ने टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) पर जूनियर खिलाड़ियों से बदसलूकी और थप्पड़ मारने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि कप्तान निगार सुल्ताना जोती ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब ध्यान खींचने की कोशिश है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश महिला टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम सात में से केवल एक मैच जीत सकी और अंकतालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर रही। अब इसी के बाद टीम के माहौल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, बांग्लादेशी अख़बार कालेर कांठो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने अपनी टीम की मौजूदा कप्तान निगार सुल्ताना जोती पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि जोती टीम की कप्तान बनने के बाद जूनियर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं और उनकी बात न मानने पर थप्पड़ भी मारती हैं।