श्रीलंका के खिलाफ टी--20 सीरीज में हार के बाद भारतीय युवा खिलाड़ियों की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन इसी बीच भारतीय बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने एक इमोशनल रिएक्शन दिया है। राणा का ये इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में राणा को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया गया था लेकिन वो इस मुकाबले में और आखिरी टी-20 में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के आइसोलेशन में होने की वजह से आखिरी दो मैचों में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही मैदान में उतरे थे।
राणा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारा सोशल मीडिया सिर्फ हमारी जीत शेयर करने के लिए नहीं है, बल्कि हमें हमारी असफलताएं भी शेयर करनी चाहिए। यह दौरा वैसा बिल्कुल नहीं गया, जैसा मैंने सोचा था। लेकिन मैंने अपने पिछले तीन मैचों में काफी कुछ सीखा है। जबसे मैंने हाथ में बैट पकड़ा है, तब से मैंने हमेशा भाग्य से ज्यादा अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा किया है, मैं यहां रुकने वाला नहीं हूं। ऐसे लोग हैं, जो मेरे बारे में काफी कुछ कहेंगे और मुझे जज करेंगे लेकिन इन बातों से मैं खुद को टूटने नहीं दूंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने इसके लिए कितनी मेहनत की है '
— Nitish Rana (@NitishRana_27) July 29, 2021