Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया को नहीं मिली दीवाली की छुट्टी, टेस्ट सीरीज हारने के बाद मैनेजमेंट ने लिया सख्त फैसला

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी सख्त नजर आ रहा है। तीसरे टेस्ट से पहले मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की दीवाली छुट्टी भी कैंसिल कर दी है।

Advertisement
टीम इंडिया को नहीं मिली दीवाली की छुट्टी, टेस्ट सीरीज हारने के बाद मैनेजमेंट ने लिया सख्त फैसला
टीम इंडिया को नहीं मिली दीवाली की छुट्टी, टेस्ट सीरीज हारने के बाद मैनेजमेंट ने लिया सख्त फैसला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 28, 2024 • 11:15 AM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम और फैंस में काफी निराशा है। हालांकि, अभी भी सीरीज में एक आखिरी टेस्ट बचा है और टीम इंडिया ये टेस्ट जीतकर हार के गम को थोड़ा कम करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है इसीलिए मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की दीवाली छुट्टी भी कैंसिल कर दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 28, 2024 • 11:15 AM

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन से 'वैकल्पिक' शब्द हटा दिया गया है जिसका मतलब ये है कि वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से शुरू होने वाले अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन ट्रेनिंग करेगी और कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता।

Trending

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। ये ट्रेनिंग सेशन सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है और कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता।"

पहले ये नियम था कि खिलाड़ियों को मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग छोड़ने की अनुमति होती थी। हालांकि, बेंगलुरू और पुणे में कीवी टीम के खिलाफ चौंकाने वाली हार ने प्रबंधन को झकझोर दिया है। मुंबई टेस्ट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है, न केवल इसलिए कि यहां हार भारत का घरेलू मैदान पर तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला वाइटवॉश बन सकता है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये भारत की लगातार तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तोड़ देगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल 26 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने के लिए पुणे से आए थे, जबकि बाकी सदस्य आज (27 अक्टूबर) पहुंचेंगे और 30 अक्टूबर को प्रशिक्षण शुरू होने से पहले तीन दिन आराम और तरोताजा रहेंगे।

Advertisement

Advertisement