Advertisement
Advertisement
Advertisement

डॉल्फिंस के खिलाफ मैच को लेकर कोई लापरवाही नहीं दिखाई- गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि डॉल्फिंस के खिलाफ मुकाबले

Advertisement
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 05:47 AM

हैदराबाद, 30 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि डॉल्फिंस के खिलाफ मुकाबले से पहले ही उनकी टीम ने भले ही चैंपियंस लीग ट्वेंटी–20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी लेकिन केकेआर ने इस मैच को लेकर कोई लापरवाही नहीं दिखाई। रोबिन उथप्पा और मनीष पांडेय के अर्धशतकों की मदद से केकेआर ने आज डॉल्फिंस को 36 रन से हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 05:47 AM

गंभीर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘लापरवाह नहीं होना जरूरी था। कुछ मैचों से हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, इसलिए हम अपने बल्लेबाजों को स्कोरबोर्ड के दबाव के बगैर बल्लेबाजी की आजादी देना चाहते थे। साथियों ने जिम्मेदारी ली। ओस के कारण स्पिनरों के लिए गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी। इसलिए हम अपने गेंदबाजों को भी दबाव में डालना चाहते थे।’’

Trending

मैन आफ द मैच उथप्पा ने अपने साथी खिलाड़ी पांडेय की उसकी शानदार पारी और साझेदारी के लिए प्रशंसा की। उथप्पा ने कहा, ‘‘मैं मैदान पर टिकना चाहता था, यह अच्छी विकेट थी लेकिन शुरूआत में थोड़ी मुश्किल हुई। मनीष जब खुलकर खेलता है तो वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करता है। वह कुछ हफ्तों से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा गेंद थोड़ी परेशान कर रही थी। पहले छह ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद, मुझे लगा कि एक छोर संभालने की जरूरत है। मुझे पता था कि एक बार मनीष ने लय पकड़ ली तो फिर वह बड़े शाट खेलेगा। ओस के कारण हमारे गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल हुई।’’दक्षिण अफ्रीकी टीम डॉल्फिंस के कप्तान मोर्ने वान विक ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में मौकों को भुनाने में नाकाम रही जिसके कारण वे यहां से एक भी मैच जीते बगैर जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement