भज्जी ने शमी की जमकर तारीफ की, कहा- वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय उनकी जितनी अच्छी सीम पोजीशन किसी के पास नहीं होगी
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे। इसी के साथ वो पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए है। अब मोहाली में शमी के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने की है।
हरभजन सिंह ने कहा कि, "मोहम्मद शमी एक बार फिर शानदार रहे। बस उस सीम स्थिति को देखो, बिल्कुल सीधा। मुझे नहीं लगता कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में किसी के पास शमी जितनी अच्छी सीम पोजीशन होगी। भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि वह उस फेज में है जहां आपके पास बुमराह, सिराज भी हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और अपने दिन में गेम भी जीत सकते हैं।"
Trending
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि, "पांच विकेट लेना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, खासकर मोहाली में जहां की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग होती है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है क्योंकि शमी ही वह खिलाड़ी थे जिन्होंने पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला था और अब जब वह खेले हैं तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।"
शमी के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने मैच 5 विकेट से जीत लिया था और इसी के साथ वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गए है। वर्ल्ड कप से पहले भारत के द्वारा इस तरह का प्रदर्शन करना काबिलेतारीफ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कल होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा।
भारत का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन , तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस।