मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे। इसी के साथ वो पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए है। अब मोहाली में शमी के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने की है।
हरभजन सिंह ने कहा कि, "मोहम्मद शमी एक बार फिर शानदार रहे। बस उस सीम स्थिति को देखो, बिल्कुल सीधा। मुझे नहीं लगता कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में किसी के पास शमी जितनी अच्छी सीम पोजीशन होगी। भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि वह उस फेज में है जहां आपके पास बुमराह, सिराज भी हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और अपने दिन में गेम भी जीत सकते हैं।"
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि, "पांच विकेट लेना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, खासकर मोहाली में जहां की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग होती है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है क्योंकि शमी ही वह खिलाड़ी थे जिन्होंने पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला था और अब जब वह खेले हैं तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।"