Advertisement
Advertisement
Advertisement

अभी तक विश्व कप का कोई दावेदार नहीं : कालिस

कोलकाता, 20 मार्च - दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस का मानना है कि फॉरमेट को देखते हुए अभी तक किसी भी टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताना सम्भव नहीं है। कालिस दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी

Advertisement
Jacques Kallis
Jacques Kallis (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Mar 20, 2019 • 09:52 PM

कोलकाता, 20 मार्च - दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस का मानना है कि फॉरमेट को देखते हुए अभी तक किसी भी टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताना सम्भव नहीं है। कालिस दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कोच हैं।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
March 20, 2019 • 09:52 PM

कालिस ने कहा, "यह विश्व कप पूरी तरह खुला हुआ है। कोई एक टीम खिताब की दावेदार नहीं है। फॉरमेट ने इस विश्व कप को रोचक बना दिया है।"

विश्व कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होना है। इस साल सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी और अंक तालिका में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 1992 विश्व कप में यह फॉरमेट पहली बार आजमाया गया था।

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की सम्भावना के बारे में पूछे जाने पर कालिस ने कहा कि इस साल पहली बार उनके देश की टीम अंडरडॉग्स के तौर पर खेलेगी।

कालिस बोले, "हमें कभी भी खिताब का दावेदार नहीं माना गया। यह अच्छी बात है। इससे दबाव नहीं रहता है। इससे टीम को सही समय पर अच्छी क्रिकेट खेलने की आजादी मिलती है। वैसे दक्षिण अफ्रीकी टीम को कभी भी पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता।"

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement