Cricket Image for No Sachin Tendulkar In Sam Robson All Time Xi (Sam Robson all time XI)
ऑस्ट्रेलियाई मूल के अंग्रेजी क्रिकेटर सैम डेविड रॉबसन ने कुछ वक्त पहले अपनी फेवरेट और इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑल-टाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी टीम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया है। जो अपने आप में हैरानी का फैसला है। सैम रॉबसन ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
सैम डेविड रॉबसन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे बड़े नामों को भी नजरअंदाज किया है। वहीं टीम इंडिया के बांए हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक का चुनाव कर सैम रॉबसन ने सभी को चौंकाया है। अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीथरन को छोड़कर रॉबसन ने मुरली कार्तिक को चुना है।
यह भी पढ़ें: डेविड मलान ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन
