India-Australia Warm Up match ()
नई दिल्ली, 06 फरवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एडीलेड ओवल में रविवार को भारत एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वॉर्मअप मैच के सभी टिकट बिक गए हैं।
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ‘‘रविवार को एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच होने वाले मैच और सिडनी के ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपार्क में पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लिए कोई टिकट नहीं बचा है। टिकट के बिना आने वाले प्रशंसकों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।’’
जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप से वन डे क्रिकेट को मजबूती मिलेगी
वर्ल्ड कप से पहले विभिन्न टीमें कुल 14 वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लेंगी जो आठ से 13 फरवरी के बीच एडीलेड, क्राइस्टचर्च, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
(ऐजंसी)