पीटरसन के लिये अब वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा- नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आज कहा कि बल्लेबाज केविन पीटरसन के लिये
लंदन/नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आज कहा कि बल्लेबाज केविन पीटरसन के लिये अब वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है। ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला 5-0 से हारने के बाद पीटरसन को टीम से बाहर कर दिया गया था। पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में फ्लावर पर दहशत का माहौल पैदा करने और प्रायर पर टीम पर खराब असर डालने का आरोप लगाया है।
हुसैन ने एक खेल चैनल से कहा कि यह आपको टीम भावना के बारे में बताती है जो जीतने पर हमेशा रहती है लेकिन हारने पर गायब हो जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं केविन की कई बातों से इत्तेफाक रखता हूं मसलन मैदान पर खिलाड़ियों को चिल्लाना। टीम भावना का मतलब सम्मान है। हुआ यह है कि केविन और उसके साथी खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान नहीं रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सम्मान खोने पर हार का सिलसिला शुरू हो जाता है। मुझे डर है कि गाड़ी पटरी से उतर गई है। उसने जो कुछ लिखा है, उसके बाद मुझे उसकी वापसी का कोई रास्ता नजर नहीं आता।’’
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप