Noman Ali Breaks Ravichandran Ashwin Records: लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के 39 साल के स्पिनर नौमान अली ने गजब का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट झटके और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के दो अहम रिकॉर्ड तोड़ दिए।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के 39 साल के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नौमान अली ने इतिहास रच दिया। मंगलवार (14 अक्टूबर) को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में अपने 6 विकेट झटके और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में छह बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।
इस मामले में उन्होंने आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम पांच बार छह विकेट हॉल दर्ज हैं। भारत के अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के नाम चार-चार बार यह कारनामा है।