Advertisement
Advertisement
Advertisement

नॉदर्न नाइट्स चैम्पियंस लीग के मुख्य दौर में, लाहौर लायंस को 72 रनों से रौंदा

न्यूजीलैंड की नॉदर्न नाइट्स टीम ने मैन आफ दी मैच टीम साउथी के जबर्दस्त गेंदबाजी

Advertisement
Northern-Knights-VS-Lahore-Lions CLT20
Northern-Knights-VS-Lahore-Lions CLT20 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:03 AM

रायपुर, 14 सितम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड की नॉदर्न नाइट्स टीम ने मैन आफ दी मैच टीम साउथी के जबर्दस्त गेंदबाजी और फुर्तीले क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाकिस्तान की लाहौर लायंस को 72 रनों से हराकर चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई कर लिया ।नॉदर्न नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआर फ्लीन (53) और बीजे वाटलिंग (53) के बीच की गई 90 रनों की साझेदारी की बदौलत लाहौर लायंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लायंस की पूरी टीम केवल 98 रनों पर धराशायी हो गयी। लायंस की तरफ से केवल साद नसीम ही नॉदर्न नाइट्स के गेंदबाजों के सामना कर सके और 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:03 AM

इसके पहले शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में लाहौर लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नॉदर्न नाइट्स की शुरुआत खराब रही और 15 रनों के कुल स्कोर पर डेविच 9 रन बनाकर आसिफ रजा की गेंद पर वहाब रियाज को कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मुम्बई के खिलाफ जीत के हीरो रहे केन विलियम्सन भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर 36 के कुल योग पर चीमा का शिकार बने। विलियम्सन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैरिस 60 के कुल स्कोर पर 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद डीआर फ्लीन (53) और बीजे वाटलिंग (53) के बीच की गई 90 रनों की साझेदारी की बदौलत नॉदर्न नाइट्स ने लायंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया।

Trending

लायंस की तरफ से एजाज चीमा ने तीन व रजा, आसिफ व रसूल ने एक-एक विकेट लिया। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम को नॉदर्न नाइट्स के गेंदबाजों ने कभी खुलकर नहीं खेलने दिया और पूरी टीम को केवल 98 रनों पर ढ़ेर कर दिया। नॉदर्न की तरफ से टीम साउथी ने तीन,बोल्ट और सोढ़ी ने दो-दो व स्टाइरिस ने एक विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement