ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के प्रदर्शन की तारीफ की। विशेष रूप से, भारत चार मैचों के दौरान चोटों के कारण कई खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में कामयाब रहा।
टिम पेन ने कहा कि, "मुझे जो याद है, बहुत सारे लोग ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में ऋषभ पंत के बारे में बात करते थे, लेकिन जिस व्यक्ति ने उन्हें सीरीज जितवाई, वह पुजारा थे। उन्होंने हमें थका दिया, उसने हमारे तेज गेंदबाजों को थका दिया। उसके शरीर पर गेंदे लगती रहे, लेकिन वह उठता रहे। टेस्ट क्रिकेट में अभी भी उनके लिए जगह है।"
2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने चार मैचों में 33.87 की औसत और 29.20 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के साथ 271 रन बनाए। भारतीय स्टार अपनी टीम के लिए क्रीज पर चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने 928 गेंदों का सामना किया था।