'भारत में ज्यादा प्यार मिलता है'-बयान पर शाहिद अफरीदी को नोटिस
लाहौर, 14 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी-'भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है'-बयान देने बाद विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ इस बयान को लेकर लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई
लाहौर, 14 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी-'भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है'-बयान देने बाद विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ इस बयान को लेकर लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
कोर्ट ने इसे लेकर अफरीदी के नाम नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक, वकील अजहर सिद्दीकी ने सोमवार को यह कहते हुए अफरीदी के खिलाफ याचिका दायर की है कि उनके बयान से पाकिस्तान के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है और इसके लिए कप्तान को माफी मांगनी चाहिए।
Trending
सिद्दीकी ने कोर्ट से कहा है, "लाहौर हाई कोर्ट को अफरीदी के खिलाफ नोटिस जारी करना चाहिए और 15 दिन में उनसे जवाब मांगना चाहिए।"
शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान अफरीदी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें हमेशा ही भारतीय समर्थकों के सामने खेलने में अच्छा लगता है और उन्हें भारत में पाकिस्तान के ज्यादा प्यार मिलता है।
बुधवार को टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। 19 मार्च को पाकिस्तान, भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।
एजेंसी