Advertisement

नॉटिंघम टेस्ट : रूट और एंडरसन रहे चौथे दिन के हीरो

ट्रेंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट में चौथे दिन खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उसने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 13, 2015 • 12:28 PM
Joe Root
Joe Root ()
Advertisement

12 जुलाई (नॉटिंघम) । ट्रेंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट में चौथे दिन खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उसने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त बना ली है। इंडिया के लिए मुरली विजय 52 और चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शिखर धवन ने 29 रन बनाए। वह तेज खेलने के चक्कर में मोइन अली को कैच थमा बैठे।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम आज 9 विकेट पर 352 रन और पर आगे खेलने उतरी थी इंडिया से 105 रन पीछे थी। लेकिन रूट और एंडरसन ने शानदार खेल दिखाया और पहली पारी में इंडिया पर 39 रन की बढ़त बनाई। जो रूट और जेम्स एंडरसन ने 10 वें विकेट की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दिया है। रूट और एंडरसन के बीच 198 रन की पार्टनरशिप हुई।

Trending


इंग्लैंड की तरफ से अंतिम विकेट के रुप में चौथे दिन का मैच खेलते हुए रुट और एंडरसन ने क्रमश: 154 व 81 बनाऐं। इन दोनों खिलाड़ीयों ने 10वें विकट के लिए 198 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेली। इसके साथ ही पार्टनरशिप के दौरान एंडरसन इंग्लैंड के 11वें नंबर के मात्र दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिसने हाफ सेंचुरी बनाई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट में दोनों टीमों के 11 वें खिलाड़ी ने हाफ सेंचुरी बनाई है। जो रूट 154 रन बना कर नॉट आउट रहे और एंडरसन 81 रन बना कर आउट हुए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS