T20 World Cup: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन (Nurul Hasan) ने अंंपायर को धोखा देने की कोशिश की। पहली पारी में जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब बांग्लादेश के विकेटकीपर की एक गलती के कारण विपक्षी टीम को 5 रन मुफ्त में मिल गए। शाकिब ने 11 वें ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल डाली। फ्री हिट के रूप में उन्हें आखिरी गेंद करनी थी।
फ्री हिट पर जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन गेंद डालने ही वाले थे, गेंद फेंकने के दौरान विकेटकीपर नुरुल हसन ने चालाकी दिखाने की कोशिश की लेकिन, अंपायर ने उन्हें पकड़ लिया। नुरुल हसन शाकिब अल हसन के बॉल फेंकने के दौरान अपनी जगह बदलते हुए नजर आए थे। खेल के नियमों के अनुसार इस चीज की अनुमति नहीं है।
गेंद डालने के दौरान विकेट कीपर को जगह बदलने की इजाजत नहीं होती उसे स्थिर खड़े रहना होता है। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसकी इस गलती का खामियाजा उसकी टीम को उठाना पड़ता है। यही नुरुल हसन के साथ हुआ अंपायर रॉड टकर ने दूसरे अंपायर लैंग्टन रुसेरे से बात की और बांग्लादेश पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी।
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) October 27, 2022