अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ नुवान तुषारा, ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ तंजीद हसन को पहली ही ओवर में चलता कर दिया। उनकी खतरनाक गेंदबाज़ी ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बना दिया। साथ ही दुष्मंथा चमीरा ने भी कमाल दिखाया और बांग्लादेश शुरुआती ओवरों में ही गहरे संकट में फंस गया।
एशिया कप 2025 का पांचवां मैच शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई नुवान तुषारा ने।
31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को कप्तान चरित असलंका ने नई गेंद थमाई और उन्होंने पहले ही ओवर में तंजीद हसन को परेशान कर दिया। शुरुआती पांच गेंदों पर रन न दे पाने के बाद छठी गेंद पर तुशारा ने फुल लेंथ इनस्विंगर फेंकी। तंजिद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गए और उनके स्टंप बिखर गए। इस तरह वे छह गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।