आईसीसी ने इन दो पूर्व क्रिकेटरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
10 मई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से शुक्रवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी नुवान जोयसा को टी-10 लीग में हिस्सा लेने के दौरान ईसीबी के चार भ्रष्टाचार रोधी नियमों तथा...
10 मई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से शुक्रवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी नुवान जोयसा को टी-10 लीग में हिस्सा लेने के दौरान ईसीबी के चार भ्रष्टाचार रोधी नियमों तथा अविश्का गुणावर्धने को दो नियमों के उल्लंघन के कारण आरोपी बनाया है। यह आरोप बीते साल दिसंबर में खेली गई टी-10 क्रिकेट लीग को लेकर लगाए गए हैं।
जोयसा के ऊपर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से मैच का परिणाम प्रभावित करने, एसीयू को भ्रष्टाचार की पेशकश करने वाले की पूरी जानकारी न देने, और जांच में सहयोग न देने जैसे मामलों में आरोपी बनाया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में जोयसा को आईसीसी ने तीन नियमों के उल्लंघन के कारण प्रतिबंधित किया था। इन मामलों पर अभी फैसला आना बाकी है।
गुणावर्दने पर भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से मैच का परिणाम प्रभावित करने और जांच में सहयोग न देने के आरोप लगे हैं।
जोयसा की तरह गुणावर्दने को भी ईसीबी की जांच तक प्रतिबंधित किया गया है। दोनों को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए गुरुवार से लेकर दो सप्ताह का समय दिया गया है।
Trending